Monday, December 23, 2024

दंतेवाड़ा में फिर से हुआ नक्सली हमला

सर्चिंग अभियान के दौरान भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी
के नक्सल अचानक ही सुरक्षाबलों पर ए के 47 एस एल आर जैसे
आधुनिक हथियारों से हमला कर दिया

सर्चिंग अभियान के दौरान भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी
के नक्सल अचानक ही सुरक्षाबलों पर ए के 47 एस एल आर जैसे
आधुनिक हथियारों से हमला कर दिया , इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद
हो गए है और 15 जवानो के घायल होने की खबर है ,जिसमे 4 जवान नारायणा हॉस्पिटल
एवं 4 जवान बालाजी हॉस्पिटल रिफर किये गए है जहा उनका उपचार जारी है,जवाबी कार्यवाही
में 6 नक्सली के मारे जाने की खबर है वही कई नक्सली गंभीर रूप से घायल भी हुए है , मौजूदा
हालात का जायजा लेने और जवानो से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
हॉस्पिटल पहुंचे | साथ ही साथ डिप्टी सी एम् विजय शर्मा एवं वन मंत्री केदार कश्यप भी पहुंचे ,
जगदलपुर 201 कोबरा बटालियन में जवानो को श्रद्धांजलि दी गई |
2021 में इसी जगह पर नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हो गए थे |

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS