Tuesday, July 1, 2025

भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद जिला कोरबा मे ऑफिस खोलने के संबंध में जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न

रिपोर्टर – डेविड कुजूर ( कोरबा )
भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद जिला कोरबा में परिचय सम्मेलन साथ ही साथ जिला मुख्य कार्यालय खोलने के संबंध में यह बैठक रखी गई थी जिसमें शारदा विहार के शॉप नंबर 27 को चिन्हाँकित किया गया जिस पर सभी की सहमति बनी.
इस बैठक में शामिल होने वाले सदस्य इस प्रकार हैं
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव कुजूर, जिला महासचिव सिराज अनवर, जिला अध्यक्ष राजकुमार दान, जिला उपाध्यक्ष डेविड कुजूर, जिला कोषाध्यक्ष राजीव ताती, जिला लोक शिकायत पदाधिकारी विनोद यादव, जिला विधि सचिव दूजे राम, एवं संगठन सचिव सुरेश कुमार इन सभी पदाधिकारी के उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठक संपूर्ण हुई.
प्रधान संपादक, अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS