बीते दिनों कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पंचायत घौठला बड़े के आश्रित ग्राम सराईपाली से एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमे आवेदक श्री फ़क़ीर चंद जायसवाल ने ग्राम पंचायत घौठला बड़े के आश्रित ग्राम सराईपाली मे सरार तालाब गहरीकरण मे 5.5 लाख रु. की राशि स्वीकृत हुआ था जिसको रोजगार सहायक राजा राम सिदार के द्वारा जो व्यक्ति मनरेगा में काम करने नहीं गए हैं और उनके परिवार के सदस्यों के खातों में पैसा डालकर, पैसा निकाल कर गबन करने का मामला दिखाई दे रहा है, यदि इस तरह का कृत्य किसी ग्राम पंचायत में हो रहा है तो यहां सरकार का पैसा या कहें गरीबों के हक का पैसा कितनी आसानी से ढकार दिया जा रहा है.
प्रशासन से निवेदन है कि इस आवेदन पर उचित जाँच किया जावे जिससे गरीबों को इंसाफ मिले और सरकार का पैसा उचित कार्यों पर लगे.
प्रधान संपादक अशोक मानिकपुरी


