16 जुलाई को छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी शहर कोरबा मे गोदरेज इंस्पायर हब का शुभारम्भ श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स एसएस प्लाजा शॉपिंग कंपलेक्स कोरबा जिसके संचालक श्री रुपेश अग्रवाल जी हैं जिन्होंने गोदरेज हब उद्घाटन के लिए भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद जिला कोरबा के पूरी टीम को आमंत्रित किया गया था जिस पर जिला कोरबा के भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद की पूरी टीम वहां पहुंची और श्री रुपेश अग्रवाल जी को पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दी.
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्यों की सूची
1 भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव कुजूर
2 ललित श्रीवास प्रदेश उपाध्यक्ष
3 कोरबा जिला अध्यक्ष राजकुमार दान
4 कोरबा जिला उपाध्यक्ष डेविड कुजूर
5 कोरबा जिला महासचिव सिराज अनवर
6.कोरबा जिला कोषाध्यक्ष राजीव ताती
7 कोरबा जिला संगठन सचिव सुरेश राठौर
8 लोक शिकायत पदाधिकारी विनोद यादव
विधि सचिव जिला कोरबा दूजे राम
इन सभी भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद की टीम द्वारा श्री रुपेश अग्रवाल जी को गोदरेज हब की शुरुआत करने के लिए पहले तो पुष्प का गुलदस्ता देकर भेंट किया गया तत्पश्चात उन्हें इस गोदरेज हब की शुरुआत के लिए ढेरो शुभकामनाएं दिए और श्री रुपेश अग्रवाल जी ने भी भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद की पूरी टीम का अभिवादन किया ख़ुशी जाहिर की



