Monday, December 23, 2024

सारंगढ़ में जुर्म कम होने का नाम नहीं ले रहा है

छत्तीसगढ़ की आपराधिक रैंकिंग बढ़ी ,पहुंचा 06 वे स्थान पर

नवीन जिला सारंगढ़ में अब अपराधियों के हौसले बुलंद हैं , ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि
बीते 06 तारीख दिन मंगलवार की रात को सारंगढ़ की वीर होम प्रोडक्शन की टीम प्री वेडिंग शूट के
लिए मिरौनि डेम के पास गए हुए थे | अचानक 06 लोग आये और गन्दी गन्दी गाली देते हुए
रॉड और चाकू से हमला करने लगे , जिसमे आकाश टंडन , आकाश रात्रे , वीरेंद्र अनंत ,
किशन आदित्य को काफी चोंट लगी है , गरिमत यह रही की दूल्हा दुल्हन सहित सभी की
जान बच गई , लेकिन इस हादसे में वीर होम प्रोडक्शन की महंगे सामानों का नुक्सान हुआ है
जिसमे कैमरे का लाइट ए डी 300 प्रो को लूट लिया गया ,एक गैम्बल एक ट्रिगर को तोड़ दिया गया है,|
इस घटना की एफ आई आर कोसीर ठाने में दर्ज करा दी गई है ,थाना प्रभारी नरेंद्र मनहर जी ने
गुनाहगारो को जल्द पकड़ लेने की बात कही है |
एन सी आर बी की रिपोर्ट और विधानसभा सत्र में डिप्टी सी एम् विजय शर्मा के जवाब से यह
पता चला की छत्तीसगढ़ जो पिछले 2019 में अपराध की रैंकिंग में 08 वे स्थान पर था वह अब
2022 की आंकड़ों के आधार पर अब 06 वे स्थान पर पहुंच गई है |

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS