सारंगढ़ में देवांगन समाज ने निकाली भव्य शोभा एवं कलश यात्रा 13/02/2024
सारंगढ़ में देवांगन समाज ने निकाली भव्य शोभा एवं कलश यात्रा
हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी देवांगन समाज ने निकाली भव्य कलश एवं शोभा यात्रा ,
जी हाँ आपको बता दें की प्रतिवर्ष सारंगढ़ में देवांगन समाज के लोगों द्वारा परमेश्वरि पूजा
और भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाती है , ऐसी मान्यता है की माँ परमेश्वरि
जगत जननी है , जो की अन्याय और अत्याचार को सहन नहीं करती है और
बुराई का नाश करती है ,इस कारण माँ परमेश्वरी का आह्वान किया जाता है
जो व्यक्ति सच्ची मन और श्रद्धा से माँ की आराधना करता है माता रानी
उनकी मनोकामना पूर्ण करती है |