Monday, December 23, 2024

सात आइपीएस को मिली पहली पोस्टिंग, अमन कुमार झा को रायपुर और चिराग जैन को दुर्ग सीएसपी बनाया

राज्य सरकार ने 2020 और 2021 बैच के सात आइपीएस अधिकारियों को प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद पहली पोस्टिंग दी गई है। आइपीएस अमन कुमार झा को नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर नियुक्त किया गया है।

2020 बैच के आइपीएस चिराग जैन को नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग में नियुक्त किया गया है। आइपीएस आकाश शुक्ला को नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, आइपीएस रविंद्र कुमार मीणा को कोरबा, आइपीएस रोहित कुमार शाह को सरगुजा, उदित पुष्कर को जगदलपुर असैा उमेश प्रसाद गुप्ता को बिलासपुर का नगर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS