अनियंत्रित मोटरसाइकल जा टकराई मारुती कार से , सारंगढ़ में कम नहीं हो रही दुर्घटनाएं
पूरा मामला सारंगढ़ का है , जहाँ सारंगढ़ से होकर दानसरा की ओर जा रही
मारुती कार स्वीफ्ट गाड़ी क्रमांक सी जी 13 ए यू 7771 से दानसरा की ओर
से सारंगढ़ की तरफ आ रही मोटरसाइकल गाड़ी क्र. सी जी 06 जी वाई 9970
से टकरा गई ,जिससे मोटरसाइकल सवार युवक को हाथो में गहरी चोट आई है
तथा शरीर में कई जगहों पर चोटे आई है |
कार सवार व्यक्ति ने बताया की , मोटरसाइकल सवार व्यक्ति बहुत तेज रफ़्तार से अपनी गाड़ी को चला रहा था ,
जिससे वह अनियंत्रित हो गया और कार में जाकर टकरा गया , कार में दाएं ओर का पहिया ट्यूब (टायर ) फट गया है
तथा व्हील भी डैमेज हो गया है , वही बाइक की बात करें तो ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है ,
यह घटना आज दोपहर 12 बजे के लगभग , बावाकुटी वन विभाग कार्यालय के सामने हुआ है |
अशोक मानिकपुरी की रिपोर्ट, खबर सारंगढ़ |