बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी वर्ग के लोग पहुंचे माता रानी का आशीर्वाद लेने
ग्राम डोंगिया के लिए यह वर्ष बहुत ही खास रहेगा , ऐसा हम इसलिए कह रहे है
क्योकि , 2023 के ख़त्म होने व 2024 आने के साथ साथ माँ दुर्गा जी का आगमन एवं निरंतर
दुर्गा चालीसा का पाठ हो रहा है | ऐसी मान्यता है की जिस गांव में दुर्गा चालीसा का पाठ होता
है वहां के सभी लोगों के जनम जनम के पापों से मुक्ति मिल जाती है ,और उनके दिनचर्या में
सुधार होना प्रारम्भ हो जाता है |
गांववालों का मानना है की हमने कही अच्छे कार्य किये होंगे तभी हमारे ग्राम में
माँ दुर्गा चालीसा का पाठ हो रहा है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,रोहित पटेल, संतोष पटेल , बसंत पटेल , श्याम पटेल , गिरजा पटेल ,
बोधराम पटेल , सीताराम पटेल ,साहेबराम पटेल , गंगाराम ,यादराम, गौरी ,नीलेश ,छोटू ,
रिंकू , दौलत , विजय , केशव , श्रीधर , कार्यकारणी सदस्य शामिल एवं
भक्तो की संख्या सैकड़ों मे थी |