Monday, December 23, 2024

साय ने कहा – डबल इंजन की सरकार से छत्‍तीसगढ़ के विकास में आएगी तेजी, 13 लाख किसानों को मिलेगा धान का बोनस

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़ के विकास के कामों में तेजी आएगी। राज्य के 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3,716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान करने जा रहे हैं।

रायपुर – Bonus on MSP: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से छत्तीसगढ़ के विकास व जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पीएम मोदी को ‘मोदी की गारंटी’ पर छत्तीसगढ़ सरकार के त्वरित निर्णय व की गई पहल की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़ के विकास के कामों में तेजी आएगी। विकास के कई काम पांच सालों से रुके पड़े थे। अब रुके हुए काम पूरे होंगे।

साय ने बताया कि सरकार के गठन होते ही प्रथम कैबिनेट की बैठक में 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। राज्य के किसानों से किये वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3,100 रुपये की दर से खरीदने का निर्णय लिया है।

13 लाख किसानों को मिलेगा धान का 3,716 करोड़ बोनस

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस‘ के अवसर पर हम राज्य के 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3,716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान करने जा रहे हैं। उन्होंने अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रविधान किए जाने के बारे में भी जानकारी दी।

मंत्रिमंडल गठन के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री साय दिल्ली पहुंचे। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी साथ थे। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ जारी करने व सेंट्रल पूल में 15 लाख टन उसना चावल लिए जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। साय ने कहा कि इस राशि से योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS