नया जोड़ा समेत 5 की हुई मौत
बीते दिन रविवार को सुबह पामगढ़ पकरिया के बिचबलोदा निवासी श्री ओम सोनी ने अपने बेटे की शादी करके
शिवरीनारायण से वापस जा रहे थे की अचानक उनकेगाड़ी का एक्सीडेंट हो गया ,उस गाड़ी पर सवार 5 व्यक्ति
ओम सोनी , शुभम सोनी -नेहा सोनी (वर -वधु ),रेवती सोनीसरजू सोनी ( बहन – बहनोई ) का मौके पर ही मौत हो गई |बताया जा रहा है की ओम सोनी जो कि लड़के के पिता थेवे गाड़ी चला रहे थे , उनका नींद पूरा न होने के कारण उनकी आँख लग गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया |