Saturday, July 26, 2025

सतर्कता ने बचा ली जान वरना हो सकती थी जनधन की हानि

अशोक मानिकपुरी , प्रधान संपादक ( खबर सारंगढ़ )

जी हां आपको बता दें कि कोरबा के आरपी नगर फेस 2 हनुमान मंदिर LIG- 123 मकान के सामने बिजली पोल का निचला हिस्सा पूरी तरह खराब हो चुका है बिजली पोल कभी भी गिर सकता है और कभी भी जनधन की हानि हो सकती है ऐसी सूचना मिलते ही भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और छ. ग. प्रदेश प्रभारी संजीव कुजूर ज़ी को मिला तब उन्होंने इस बात को संज्ञान मे लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इस बात की सूचना कोरबा पाडी मार जॉन के प्रभारी ए. ई. मैडम और डी. ई. को किया की आरपी नगर फेस 2 के पास बिजली पोल का निचला हिस्सा पूरी तरह खराब हो चुका है जो कभी भी गिर सकता है जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने तुरंत इस बात को संज्ञान लेते हुए नई बिजली का खंबा लगाया जिससे अनहोनी घटना होने से बच गई यदि बिजली का पोल गिरता तो किसी की जान भी जा सकती थी कई जन धन की हानि हो सकती थी. राष्ट्रीय संयुक्त सचिव/प्रदेश प्रभारी संजीव कुजुर जी द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया.
छत्तीसगढ़ भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद
संस्था से जुड़कार शासन और प्रशासन की मदद करें.
“जब कोई न सुने तो हमें चुने “
शिकायत हेल्प लाइन नंबर 👇👇

01169-311098 ,, 6263592054

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS