Wednesday, May 21, 2025

छत्तीसगढ़ भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अधिकारी गणों नें की छत्तीशगढ़ के वाणिज्य उद्योग और (श्रम मंत्री) श्री लखन लाल देवांगन जी से मुलाक़ात(कोरबा)

रिपोर्ट – अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )

छत्तीशगढ़ के वाणिज्य उद्योग और (श्रम मंत्री) श्री लखन लाल देवांगन जी से मुलाक़ात (छत्तीसगढ़ भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अधिकारी गणों नें की.. ,.(नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत छत्तीशगढ़ भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अधिकारियों द्वारा ) 💐पुष्प फूल से भेट कर जिला स्तरीय के विभिन्न मुद्दों पर बाते और बाते चली!.जिसमे (भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद) के छत्तीशगढ़ (प्रदेश प्रभारी) संजीव कुजूर, छत्तीशगढ़ (प्रदेश उपाध्यक्ष) ललित श्रीवास, छत्तीशगढ़ (प्रदेश संगठन सचिव) कुलदीप ताम्रकार, (जिला महासचिव) सिराज अनवर, ( जिला अतरिक्त सचिव ) डेविड कुजूर, ( जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ) विनोद यादव, ( जिला विधि सचिव ) दूजे राम बिंझवार, ( जिला कोषाध्यक्ष ) राजीव ताती सभी पदाधिकारीयो नें विभिन्न बातो की मुद्दों पर चर्चा किया जिस पर मंत्री जी ने हमेशा सहयोग देने की बात कही।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS