रिपोर्ट – नूतन दास मानिकपुरी ,(खबर सारंगढ़ )
सारंगढ़,
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डड़ाईडीह के प्रधान पाठक श्री रामगोपाल चन्द्रम जी के अर्धवार्षिकि आयु पूर्ण करने के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, संकुल स्तरीय शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने श्री चन्द्रम जी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
श्री रामगोपाल चन्द्रम जी ने अपने शिक्षकीय जीवन में जशपुर, उच्चभिठी, कपिस्दा (अ) एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डड़ाईडीह में प्रधान पाठक के रूप में 42 वर्षों तक सेवा प्रदान की। उनके नेतृत्व में शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ और अनेक विद्यार्थी जीवन में सफलतापूर्वक आगे बढ़े।
अपने संबोधन में श्री चन्द्रम जी ने कहा, “शिक्षण केवल रोजगार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का पवित्र माध्यम है। विद्यार्थियों की सफलता ही शिक्षक का वास्तविक पुरस्कार है।” उनके प्रेरणादायक शब्दों ने उपस्थित सभी जनों को भावविभोर कर दिया।
सहकर्मी शिक्षकों के साथ श्री अरविन्द यादव ने भी श्री चन्द्रम जी के योगदान को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
यह सम्मान समारोह न केवल एक शिक्षक के चार दशक के समर्पण का गौरवपूर्ण सम्मान था, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति आदरभाव का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।

