Wednesday, May 21, 2025

छत्तीसगढ़ भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अधिकारी गणों नें की नव निर्वाचित जिला कोरबा के महापौर मैडम श्रीमती संजू देवी राजपूत जी से सौजन्य मुलाकात

नव निर्वाचित जिला कोरबा के महापौर मैडम श्रीमती संजू देवी राजपूत जी से सौजन्य मुलाकात की और गुलदश्ते से उनका स्वागत किया और उन्हें कुछ मुद्दों पर अवगत कराया जैसे – हो रहे हर वार्डों में परेशानी दिक्कत 1. पानी 2. स्ट्रीट लाइट 3. नगर वार्डों की साफ सफाई 4. नालियों की गंदगी का निराकरण और भी बहुत सारी बातो पर चर्चा चली और माननीय (महापौर ) श्रीमती संजू देवी राजपूत जी के दवारा सभी समस्याओ को जल्द हीं निवारण किया जायेगा!और महापौर मैडम नें कहा की ( छत्तीसगढ़ भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद ) को हमारी ओर से भरपूर सहयोग दिया जायेगा।
इस सौजन्य मुलाकात में (भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद) के छत्तीशगढ़ (प्रदेश प्रभारी) संजीव कुजूर, छत्तीशगढ़ (प्रदेश उपाध्यक्ष) ललित श्रीवास, छत्तीशगढ़ (प्रदेश संगठन सचिव) कुलदीप ताम्रकार, (जिला महासचिव) सिराज अनवर, ( जिला अतरिक्त सचिव ) डेविड कुजूर, ( जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ) विनोद यादव, ( जिला विधि सचिव ) दूजे राम बिंझवार, ( जिला कोषाध्यक्ष ) राजीव ताती सभी पदाधिकारीगण शामिल रहे।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS