रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )
जिला-कोरबा छत्तीशगढ़ के मुख्य पुलिस अधीक्षक chief superintendent of police सर जी से औपचरिक मुलाक़ात करते हुए!भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के (छत्तीशगढ़ के प्रदेश प्रभारी) संजीव कुजूर,( प्रदेश संगठन सचिव) कुलदीप ताम्रकार, ( जिला अतरिक्त सचिव ) डेविड कुजूर, (जिला विधि सचिव ) दूजे राम बिंझवार शामिल थे.
शहर के लोगों की सुरक्षा और गतिविधियों पर चर्चा हुई जिस पर CSP सर ने भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद की पूरी टीम को पूरा सहयोग देने की बात कही.