रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )
आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा सचिव संघ के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दर्ज किया गया। विधायक जी ने सचिवों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके न्यायोचित मांगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।
उन्होंने कहा कि सचिव संघ की भूमिका पंचायती राज व्यवस्था की रीढ़ है और उनकी मांगें न केवल जायज़ हैं बल्कि शासन-प्रशासन को इस पर सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सचिव संघ की आवाज़ को वे सदन और शासन स्तर तक पहुंचाएंगे। विधायक ने यह भी जानकारी दी कि मैं विधानसभा में प्रशन कि थी और पंचायत सचिव के समर्थन में आवाज उठाती रहुंगी।
विधायक जी के इस समर्थन से सचिव संघ के सदस्यों में नया उत्साह और विश्वास उत्पन्न हुआ है। पंचायत सचिव संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष श्री ब्रजभूषण पटेल ने विधायक जी का पुष्पगुच्छ भेंट किया साथ में श्रीमती भूषण साहू अध्यक्ष जिला अध्यक्ष बलभद्र पटेल जी,और महिला प्रकोष्ठ ,श्रीमती गीता भारती उपाध्यक्ष महिला सचिव अंजली पटेल, तनुजा पटेल, पंकजनी चौहान, कविता,माहेश्वरी डहरिया,मीडिया प्रभारी श्री दीनानाथ पटेल, विजय भारद्वाज,प्रभारी जिला अध्यक्ष श्री सूरत लाल साहू,द्वास लाल चौहान, रामेश्वर पूराईन, शोभ सिदार,पंकज चंद्रा, लाल कुमार, हरि कुमार साहू, रामनारायण वर्मा,झांसकेतन जायसवाल, मोतीचरणस पटेल, नीलांबर पटेल, जाहिर अब्बास खान, रामदयाल पटेल, विनोद सिदार, भी राम साहू ,दुर्गा चरण पटेल, गजानन पटेल ,परदेसी सिदार , पंकज चंद्रा,रूप साय साहू, भी रामसाहू , पीताम्बर सिदार,चमरू बरिहा, बेदराम सिदार,चैतराम साहू दिनेश साहू अर्जुन डहरिया,आदि सचिव उपस्थित थे, सचिव संघ के ने आभार व्यक्त किया और कहा कि यह समर्थन हमारे संघर्ष को नई दिशा देगा।
सचिव संघ सारंगढ़ की ओर से विधायक जी को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।