रिपोर्ट – अशोक मानिकपुरी , प्रधान संपादक ( खबर सारंगढ़ )
सारंगढ़ के तहसील कार्यालय के समीप नेंगी तालाब मे बीते सोमवार से एक गाय मरी पड़ी है लेकिन कोई इसे वहां से हटाने के लिए तैयार नहीं, न तो नगर पालिका को खबर है ना ही प्रशासन को कोई भी इस ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि सैकड़ो आदमी वहां उसी तालाब मे नहाते देखे जा सकते है, यदि इस पर ध्यान ना दिया गया तो उल्टी दस्त व अन्य महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

