Monday, December 23, 2024

महिला दुर्गोत्सव समिति, कसेरपारा ने नवरात्रि पर नेत्रहीन बच्चों को कराया भोजन…

अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )

सक्ती, नवीन जिला सक्ती के नगर गांव हर जगह दुर्गोत्सव पर झांकी पंडाल सजा हुआ हैं तो वहीं हर पंडाल में भी भंडारा प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज महिला दुर्गोत्सव समिति कसेर पारा ने एक नया अध्याय लिख दिया और समिति के नारी शक्तियों ने अपने पंडाल में स्थानीय दृष्टिबाधित विद्यालय, सक्ती के नेत्रहीन बच्चों को अपने हाथों से भोजन करा इन दिव्यांग बच्चों का दिल जीत लिया, तब इन पलों में उपस्थित दृष्टिबाधित विद्यालय सक्ती संचालन समिति के अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कसेरपारा महिला शक्ति के इस पहल को तारीफ ए काबिल बताते हुए इसे समाजजनों के लिए अनुकरणीय बताया। आज इस अवसर पर कसेर पारा दुर्गोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार के कोंडके मौर्य व दृष्टिबाधित विद्यालय के संस्थापक जसवंत आदिले एवम स्कूल परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामय सहभागिता रही।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS