अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा मेहताब राय करेंगे शिरकत…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन दिनांक 24 सितंबर, मंगलवार को होटल जीत कॉन्टिनेंटल में आयोजित किया गया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (लीगल सेल) के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने बताया कि इस आयोजन में आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महताब राय (नई दिल्ली) कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे तथा प्रदेश के सभी जिलों से संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित होकर संगठन के गतिविधियों से अवगत होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ युवा सेल के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय यादव के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल साहू ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर उपस्थित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन का लाभ उठाने का आग्रह किया है । नवीन जिला सक्ती के अध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने बताया कि प्रदेश सम्मेलन के संबंध में व्यवस्था को लेकर सक्ती जिला की बैठक दिनांक 14 सितंबर 2024 दिन शनिवार को लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजन पटेल के निवास ऑफिसर्स कॉलोनी, सक्ती में आयोजित की गई है जिसमें सक्ती जिला संगठन के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से अपने परिचय पत्र के साथ उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है तदनुसार आयोजन समिति को समुचित व्यवस्था हेतु सम्मेलन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची प्रेषित किया जाएगा।