Monday, December 23, 2024

बाराद्वार में गणेशोत्सव की धूम… ब्रम्हाकुमारिज ने लगाया द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )

बाराद्वार में गणेशोत्सव पारंपरिक रूप से उमंग और उत्साह से मनाया जाता है पर इस साल गणेशोत्सव की धूम देखते ही बन रही है। गणेश पंडालों में भव्य झांकी सजाई गई है जिसके दर्शन के लिए गांव गांव से लोगों की भीड़ देर रात नगर के गलियों की परिक्रमा कर रही है ।
खास बात यह है कि हर पंडाल में चल रहे भोग_प्रसाद भंडारा का देर रात तक आनंद ले रहे हैं। इस संबध में लोगों ने बताया कि लोग गणेशोत्सव के दरम्यान अधिकांश घरों में रात भोजन नहीं बनता है तथा लोग भंडारे में ही भोजन कर रहे हैं।
आज गणेशोत्सव का आनंद लेने सक्ती से अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के लोग बाराद्वार पहुंच कर गणेशोत्सव पर झांकी के दर्शन के साथ ब्रम्हाकुमारिज द्वारा आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इन पलों में ब्रह्माकुमारी तुलसी दीदी, बी के कांति, बी के शकुंतला के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के नारायण प्रसाद मौर्य, महेंद्र गबेल, संतोष देवांगन, सोनू देवांगन आदि मौजूद रहे।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS