Thursday, April 3, 2025

युवा प्रत्याशी हेमन्त चन्द्रा को युवाओं का मिल रहा जन समर्थन

रिपोर्ट – नूतन मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )

सारंगढ़,- चुनाव की गर्मी सातवें आसमान में हैं और प्रत्याशीयों की जनसम्पर्क में तेजी आई हैं। शिक्षित युवा तेजी से राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं और जनता का प्रतिनिधि बनकर गांव, शहर का विकास करना चाहते हैं। राजनीति में साफ छवि के युवा नेता के आने से ग्रामीण स्तर के महिला और युवाओं में उत्साह के साथ – साथ जनआशीर्वाद मिल रहा हैं।
युवा नेता हेमन्त चन्द्रा साफ छवि, जनसेवक,सहज़, मिलनसार के साथ – साथ तेजतर्रार के रूप में युवाओं व महिलाओं में अच्छी पहचान हैं। वही सरपंच प्रत्याशी मतदान को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील कर रहे हैं। संभवतः जिला के सबसे युवा सरपंच प्रत्याशी के रूप में भारी भीड़ के साथ जनआशीर्वाद मिल रहा हैं।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS