Monday, December 23, 2024

सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वयं विद्युत वाहन को चलाकर लगवाया स्ट्रीट लाइट

रिपोर्ट कमल चौहान ( खबर सारंगढ़ )

त्योहार में नगर होगा प्रकाशमय

सारंगढ़—सारंगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने आने वाले समय मे त्योहारों को देखते हुए जहाँ भी स्ट्रीट लाइट नही जल रहे है वहाँ लाइटो को सुधार कर जलाने और नई लाइट लगाने अपने टीम के सदस्यों में किशन यादव रविंद्र नामदेव राजू यादव और अन्य नगर पालिका के कर्मचारियों का भी सहयोग रहा साथ खुद मोर्चा संभाल लिया है,यहाँ तक कि खुद ही नगर पालिका परिषद का वाहन भी चलाते हुए दिखे।

कुछ दिनों से नगर और आसपास की स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से नही जल रही थी,जिसको देखते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने अपने नगर पालिका की टीम के साथ सुबह से बवाकुटी अम्मू खान घर से लेकर खैरहा तक और भारत माता चौक से लेकर टेंगनापाली तक कि सभी स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए मोर्चा संभाला है।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS