रिपोर्ट नूतन दास मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )
इंजेक्शन लगाते ही मुंह और नाक से बहने लगा था खून
ग्राम हीरागढ़ निवासी गर्भवती महिला की इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद मौत के मामले में इंजेक्शन लगाने वाले झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार थाना नवागढ़ में पंजीबद्ध मर्ग प्रकरण की जांच पर पाया गया कि रुक्मणी कश्यप निवासी हीरागढ़ जो चार माह की गर्भवती थी कुछ दिन पूर्व से उसके हाथ पांव में दर्द रहता था. सितंबर को रात लगभग 9 से 10:00 के बीच पैर में तेज दर्द के साथ सांस फूलने लगा तब उसके परिजनों के द्वारा सिउड के झोलाछाप डॉक्टर ध्रुवन्तो सिकदार को बुलाया इसके द्वारा चेक करने उपरांत एक इंजेक्शन लगा दिया इंजेक्शन लगाने के 5 से 10 मिनट बाद रुक्मणी की बहुत ज्यादा तबीयत खराब होने लगी और तेज खांसी के साथ नाक मुंह से खून निकलने लगा जिसे देखकर परिजन उचित इलाज के लिए सी एच सी राछा नवागढ़ लेकर आए जहां पर डॉक्टर के द्वारा चेक करने उपरांत मृत घोषित कर दिया गया. जिसकी सूचना पर थाना नवागढ़ में मार्ग पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया मार्ग जांच पर गांव के कथा अनुसार झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद रुक्मणी कश्यप की और ज्यादा तबीयत खराब होने से मृत्यु होना बताने से डॉक्टर को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके द्वारा घटना के दिन को डेरिफाइलीन नामक इंजेक्शन लगाना बताया गया.
क्यूरी मे चिकित्सक का मत गलत इलाज से हुई मृत्यु
जिसे शासकीय डॉक्टर से क्यूरी कराया गया प्राप्त रिपोर्ट पर गर्भवती महिला को आरोपी डॉक्टर के द्वारा किए गए इलाज को गलत बताया गया एवं रितिका को दिए गए इंजेक्शन से संभावित मृत्यु होना बताए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध धारा 105 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज करते हुए विवेचना कार्रवाई में लिया गया प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी ध्रुवन्तो सिकदार निवासी सिउड थाना नवागढ़ को गिरफ्तार कर 08 सितम्बर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.