रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )
काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया जिला- रायगढ़ द्वारा दिनाँक -08/09/2024 को गायत्री मंदिर परिसर खरसिया में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बृजभूषण द्विवेदी,विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, संगीताचार्य श्री श्यामलाल चौहान, अध्यक्ष श्री राकेश नारायण बंजारे के कर कमलों से शिक्षकों एवं कलाकारों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें श्रीमती निशा कुलदीप सहायक शिक्षक शा. प्रा. शा. लोहरिनडोंगरी वि. खं.-पिथौरा जिला- महासमुंद एवं श्रीमती निशा कुलदीप के पूज्य पिताजी श्री श्यामलाल चौहान व्याख्याता- संस्कृत शा. उ. मा. वि.कनकबीरा वि. खं.-सारंगढ़ जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ को अपनी शिक्षकीय तथा सांगीतिक प्रतिभा हेतु ” शिक्षक रत्न सम्मान ” से सम्मानित किया गया ।