रिपोर्ट नूतन मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )
बीते दिन मंगलवार को दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक
पंडित श्री अजय उपाध्याय जी का दिव्य दरबार लगा हुआ था,जिसका आयोजन सक्ती के
हनुमान मंदिर के हमारे हनुमान समिति के द्वारा किया गया था ,जहा पर सक्ती जिले
के साथ साथ दूसरे जिले के लोग भी पहुंचे हुए थे ,जहा पर 400 से 500 की संख्या में भीड़ मौजूद थी।
कार्यक्रम का आरम्भ पंडित जी को फूल भेंट कर तथा पटाखों की लड़ी जलाकर उनका स्वागत किया गया।
पंडित जी द्वारा पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया गया तत्पष्चात हनुमान चालीसा का गायन कर
कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद पंडित जी एक के बाद एक पर्चे खोलते गए और
लोगों को बुलाते गए ,हमने कई लोगों से पूछताछ की ,जिसके पर्चे बनाये गए थे ,सबका जवाब
यही था की पंडित जी ने लोगों के मन में जो सवाल था जो परेशानी थी उसको एकदम सही और सत प्रतिशत होना बताया।