Monday, December 23, 2024

अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के द्वारा स्वाद महल में शिक्षकों का हुआ सम्मान (सक्ती)

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी

शिक्षा के बल पर इंसान हर मंजिल हासिल कर सकता है… डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार

संगठन में ही शक्ति है यह बात अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ ने साबित किया है …अधिवक्ता चितरंजय पटेल

शिक्षा के बल पर इंसान हर मंजिल हासिल कर सकता है यह बात डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार ने
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बताते हुए कहा कि आपके सामने आज सम्मान से खड़े होने का आधार मेरे गुरुजन और शिक्षक ही हैं इसलिए आप सबका सम्मान करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
इन पलों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि आज अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ ने साबित कर दिया कि संगठन में ही शक्ति है। उन्होंने आगे कहा कि आज आप सभी गुरुजनों की भारी उपस्थिति आपकी एकता और ताकत से संगठन गौरवान्वित है तथा इसी तरह आप बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास कर समाज प्रदेश और राष्ट्र के प्रति अपना योगदान सुनिश्चित करें।
पश्चात शिक्षक दिवस सेवानिवृत शिक्षक नर्मदा प्रसाद पटेल का शाल वस्त्र और कलम देकर सम्मानित किया गया तब उन्होंने भावुक होकर अपने सम्मान के लिए अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुऐ आयोजन को तारीफ ए काबिल बताया।आज अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के संबद्ध विद्यालय के संचालकों को संबद्धता प्रमाण पत्र प्रदंकिता गया तो वहीं सभी विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान किया गया। आज आयोजन में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र राठौर ने आभार प्रदर्शन किया तो वहीं जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू ने स्वागत उद्बोधन करते हुए अभ्यागतों का अभिनंदन किया। विदित हो कि आज एक लंबे अंतराल के बाद भारी संख्या में विद्यालयों के अधिकांश शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित रहे जिसमें जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, शीतल पटेल, कृष्ण महंत, जी आर प्रधान, फूल कुमारी, दिनेश साहू, रामधन यादव, पुष्पांजलि, दिनेश साहू, भुवन साहू, नकुल भारद्वाज, विनोद साहू, बी डी चौहान, पुरषोत्तम चंद्रा, विनोद साहू, महेंद्र राठौर, खिलावन साहू, अजीत चौहान, लखेश्वर श्रीवास, सरोज महंत, अजीत चौहान, देवलाल चौहान, सब खान आदि की सक्रिय सहभागिता रही ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मान सरस्वती और डा राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया तो वहीं सरस्वती शिशु मंदिर डुमरपारा के बहनों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS