Monday, December 23, 2024

सारंगढ़ मे हुआ विकास का इनकाउंटर

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी

सारंगढ़ बिलाईगढ़ को जिला बने दो साल पूरा हो चूका है, लेकिन वही हम व्यवस्था की या सुविधा की बात करें तो सारंगढ़ बहुत ही पिछड़ा हुआ इलाका है, हम बात कर रहे है सारंगढ़ की, सारंगढ़ के प्रतापगंज मे इन दिनों लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि हर वर्ष की भांति
इस वर्ष भी सारंगढ़ के रोड मे तालाबनुमा दृश्य देखने को मिल रहा है, थोड़ी सी भी बारिश होने पर पुरे रोड पर पानी भर जाना और कीचड़ भर जाना आम बात हो गई है.
शासन व प्रशासन को आखिर इससे क्या फरक पड़ता है उन्हें थोड़ी लोगों की तखलीफे समझ आयेंगी, सारंगढ़ के इस रोड से ना जाने कितने हजारों लोग सफर करते होंगे, कितने उस गड्ढे पर गिरते है तो कितनो के साथ बड़ी दुर्घटना हो जाती है, इस रोड से आमजनों की आवाज़ही तो होती ही है साथ ही साथ स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे भी अपनी जान को जोखिम मे लेकर इन गड्ढों से पार होते है,पिछले कई वर्षो से यह देखा जा रहा है कि
जब भी कोई बड़ा नेता का आगमन सारंगढ़ मे होने वाला होता है तब इन गड्ढों को भर दिया जाता है ताकि उनको उन गड्ढों के बारे मे पता ना चले.
आखिर कब सरकार कि आँखे खुलेगी और कब तक सारंगढ़ वासियों को असुविधा और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS