रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी
सारंगढ़ बिलाईगढ़। सुबह लगभग 05:30बजे बिलाईगढ़ से सारंगढ़ की ओर आ रही सीमेंट से भरी ट्रक
वाहन क्रमांक सी जी 07 बी जी 8755अनियंत्रित होकर चुरेला नाला मे जा गिरी, किसी की हताहत तो नहीं हुई लेकिन, गाड़ी पूरी तरह दुर्घटना का शिकार हो गई और उस ट्रक मे रखे सीमेंट की बोरियां नाले मे गिर गई, वहा दिवार बना हुआ था नहीं तो ड्राइवर और खालासी की मृत्यु भी हो सकती थी.