Monday, December 23, 2024

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ : जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नवीन भवन का हुआ लोकार्पणजिले में विकाश की नई उम्मीद |

वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने किया नवीन भवन का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ शाशन के वित्त विभाग मंत्री श्री ओ पी चौधरी का आगमन सारंगढ़ में हुआ ,जहा उन्होंने
जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नए भवन का लोकार्पण किया जिसकी स्वीकृति राशि 2 करोड़ रूपये है ,
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को सुव्यवस्थित करने की बात कही और सभी पार्टी
के नेता चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस या बसपा सभी को मिलकर सारंगढ़ का विकास करने की बात कही |
सारंगढ़ के मौजूदा विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के सारंगढ़ रायगढ़ रोड के बारे में अवगत कराया तो
वित्त मंत्री जी ने तुरंत उस रोड को मिर्माण करने का प्रोसेस शुरू करने की बात कही | इस लोकार्पण के
दौरान भाजपा के नेता ओ पी चौधरी ,सुभास जालान ,अन्य कई शामिल हुए एवं कांग्रेस पार्टी से
सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ,बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ,सारंगढ़ बिलाईगढ़ कांग्रेस कमिटी के
अध्यक्ष अरुण मालाकार सहित कई नेता शामिल थे | इस लोकार्पण में किसी भी पार्टी के अलावा विहान
महिला समूह और आम जनता की संख्या हजारो में थी |

रिपोर्ट नूतन मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS