पूरा मामला ग्राम हरदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है , जहाँ आए दिन
शराबी लड़कों द्वारा , शराब पीकर हल्ला गुल्ला करना व शराब की बोतल
को आसपास फोड़कर तथा बीड़ी सिगरेट के टुकड़े व गुटखा खाकर थूकना
व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बदसलूकीजैसी बातें सामने आ रही है |
जिसका एफ आई आर सारंगढ़ थाना सिटी कोतवाली में करीब एक हफ्ते पहले ही
करा दिया गया है |
जिसमे थाना के अधिकारीयों द्वारा जांज का पूरा भरोषा दिलाया है |
पीड़िता – सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हरदी |