आपको बता दें ,की लगभग 8 दिन पहले जिला जांजगीर चाम्पा में सगे दो भाइयों समेत 8 व्यक्तियों की मौत शराब पीने से हो गई है,जिससे भाजपा महिला मोर्चा सारंगढ़ ने कांग्रेस सरकार के विरुद्ध और मौजूदा विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के विरुद्ध जमकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया गया |
यह प्रदर्शन भारत माता चौक से लेकर आबकारी विभाग कार्यालय तक किया गया ,जिसमे महिला मोर्चा व पुलिसकर्मी के थोड़ी
धक्कामुक्की भी हुई |
इस धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से पूर्व विधायक केरा बाई मनहर व कामदा जोल्हे शामिल थे |
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आबकारी विभाग कार्यालय को ताला बंद करने की कोशिश भी की गई , लेकिन
वे उसमे असफल रहे |