Monday, December 23, 2024

आज से 200 रुपए सस्ता मिल रहा रसोई गैस सिलेंडर

LPG GAS PRICE – रक्षा बंधन के एक दिन पहले केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते घरेलू गैस सिलिंडर के रेट 200 रुपये घटा लिए हैं। वहीं उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को इससे 400 रुपये सस्ता सिलिंडर मिलेगा।

P M  Ujjwala Yojana: नई दिल्ली। रक्षा बंधन के पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सभी गैस उपभाक्ताओं के लिए गैस सिलिंडर का रेट 200 रुपये कम होगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना में पहले ही सिलिंडर 200 रुपये सस्ता दिया जा रहा है, ऐसे में इस योजना के हितग्राहियों को यह गैस सिलिंडर 400 रुपये सस्ता मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल(पहले ट्विटर) ने पोस्ट कर लिखा, मोदी जी ने रक्षा बंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलिंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये हो जाएगी। इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महंगाई से जनता को राहत मिलेगी। साथ ही, कैबिनेट ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। इन जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए पीएम

नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS