सारंगढ़ क्षेत्र के चहेते कलाकार , श्री नसीब चौहान जी के गाने की शूटिंग कम्पलीट हो गई है |
श्री नसीब चौहान एक पुराने और अनुभवी कलाकार हैं जिन्होंने कई बड़े हिट सांग गाकर
सारंगढ़ का मान बढ़ाया है , उनके गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं ,यह गाना काफी अलग है
और यह लोगो का मानना है की यह गाना उनके पिछले सभी गानो से बेहतर है |
गीत के बोल है – दानसरा बाज़ार में आबे गोरी |
इस गीत की खास बात बता दे , इस गीत में अभिनय किया है ,देव चौहान और आरती यादव , देव चौहान एक चुलबुले कलाकार है वे एक कॉमेडियन हीरो हैउन्होंने अभी तक कई सारे गाने में अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके है ,वही इस गीत की अभिनेत्री
मिस आरती यादव है जो की बहुत ही चुलबुली और नटखट है और इनदिनों उनके गाने काफी पॉपुलर हैचंद्रपुर और रायगढ़ के क्षेत्र में काफी चर्चा में हैं |किसी भी गीत के प्रदर्शन के लिए उस गीत के कोरियोग्राफर और कैमरामैन का बहुत बड़ा रोल होता है ,
वही इस गीत की बात करे तो इस गीत के कोरियोग्राफर अभिनव मानिकपुरी और असिस्टेंट विक्की मानिकपुरी है ,अभिनव मानिकपुरी की बात करें तो वे छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने कोरियोग्राफर है, वही विक्की मानिकपुरी
भी बहूत ही होनहार डांसर है जो की रानीसागर सारंगढ़ के हैं |कैमरा की बात करें तो अशोक मानिकपुरी जी जो की माँ पी एस फिल्म्स के ऑनर है ,उन्होंने कैमरा डिपार्टमेंट संभाला है |इस गीत के निर्माता और निर्देशक नसीब चौहान है ,यह गीत बहुत जल्द ही नसीब चौहान जी के चैनल पर अपलोड कर दिया जायेगा |