Monday, December 23, 2024

कालेज विद्यार्थियों को मिलेगी निश्शुल्क बस सुविधा, भूपेश बघेल सरकार ने प्राचार्यों से मांगी जानकारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कालेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आने-जाने के लिए निश्शुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

Group of young Indian / Asian college students in the campus.
  1. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल शुरू
  2. उच्च शिक्षा ने कालेज के प्राचार्यों को लिखा पत्र
  3. उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्याें से मांगी जानकारी

रायपुर-Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कालेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आने-जाने के लिए निश्शुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्वतंत्रता दिवस पर की गई घाेषणा पर उच्च शिक्षा विभाग ने अमल करते हुए सभी कालेजों के प्राचार्याें से ऐसे विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है।

उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा ने प्राचार्यों से उन विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है, जो निश्शुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेना चाहते हैं। पत्र के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में जानकारी मांगी गई है। जिसमें ट्रैवलर्स का नाम, बस रूट का नाम, कालेज के निकटतम बस स्टाप के नाम और विद्यार्थी की घर से कालेज की दूरी से संबंधित ब्यौरा आदि शामिल है। जानकारी 28 अगस्त तक भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान कालेज के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निश्शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की थी।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS