Monday, December 23, 2024

CG: 10-12वीं मेरिट सूची में जुड़े टापरों को हेलीकाप्टर राइड नहीं, छात्रों ने कहा- कापी जांचने वालों के कारण हुए बाहर

सीजी बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई में जारी हुए थे। इसके तहत दसवीं का परिणाम75.05 प्रतिशत और बारहवीं का 79.96 प्रतिशत था। रिजल्ट से नाखुश करीब 10 हजार छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था। जिसमें नौ सौ से अधिक छात्रों का रिजल्ट बदला है।

  1. मई में जारी नतीजे के तहत दसवीं का परिणाम 75.05 प्रतिशत और बारहवीं का 79.96 प्रतिशत था।
  2. रिजल्ट से नाखुश करीब 10 हजार छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था।
  3. पूरक और फेल की पात्रता रखने वाले कई छात्र पास हो गए है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम मेरिट सूची कुछ दिन पहले जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार दसवीं में छह और बाहरवीं में पांच छात्रों के नाम मेरिट में जुड़े हैं।पुनर्गणना-पुनर्मूल्यांकन के बाद मेरिट में 11 नए छात्रों के नाम जुड़ने से टापरों की संख्या 91 हो गई है। परीक्षा परिणाम घोषित करने के समय माशिमं की तरफ से अस्थाई मेरिट लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें दसवीं में 48 और बारहवीं में 35 छात्रों के नाम थे। इन छात्रों को राजधानी में बुलाकर हेलीकाप्टर राइड कराई गई। मुख्यमंत्री निवास में बुलाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों को सम्मानित किए है।

वहीं अब मेरिट में जिन 11 छात्रों के नाम जुड़े हैं, उन्हें वैसा सम्मान नहीं मिल रहा है, जैसा अस्थाई मेरिट सूची में आने वालों को मिला है। विभाग की तरफ से पुरस्कार के तौर पर दी जाने वाली डेढ़ लाख रुपये नगद राशि खाते पर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन हेलीकाप्टर राइड नहीं करवाई जा रही है। इससे छात्र दुखी भी है। छात्रों का कहना है कि हमारे साथ गलत हो रहा है, इसमें हमारी क्या गलती है। कापी जांचने वाले शिक्षकों की वजह से हमे कम नंबर मिले, जिसके कारण हम मेरिट सूची में नहीं आ पाए। हमे भी हेलीकाप्टर राइड करवाना चाहिए।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS