रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ ) प्रधान संपादक
कटघोरा विद्यानसभा (विधायक) माननीय प्रेमचंद पटेल जी से सौजन्य मुलाक़ात (नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत ) भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद छत्तीसगढ़ के डेविड कुजूर जिला- अतरिक्त सचिव कोरबा , विनोद यादव,लोक शिकायत पदाधिकारी जिला कोरबा ,दूजेराम बिंझवार पद -विधि सचिव कोरबा , प्रताप सिंह कवर सदस्य ने मुलाक़ात किया और सारी गतिविधि की जानकारी लिया गया और विधायक महोदय जी के द्वारा अश्वासन दिया गया की हम भरपुर सहयोग करेंगे.
