अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ ) प्रधान संपादक
जिला महासमुंद तहसील बसना सागर पाली से एक अजीबोगरीब घटना निकलकर सामने आई है जहां सागरपाली निवासी लोकेश प्रकाश अग्रवाल जो एक व्यापारी हैं जो की किराना स्टोर हुआ हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं, उनके पास सागर पाली निवासी हीरालाल चौहान काम मांगने पहुंचा और प्रकाश अग्रवाल ने उसे कम पर रख लिया और उसको एक जिम्मेदारी सौंपी ग्राहकों से बकाया पैसा वसूली का जिसके लिए उसे एक मोटरसाइकिल दिया एच एफ डीलक्स वाहन क्रमांक CG 06 GT 0232 मॉडल 2019 है, जिसको लेकर हीरालाल चौहान पिता दुखु चौहान वाहन को लेकर काम पर निकल गया, उस रात वह लगभग 9:00 घर वापस आया था( घर वालों के कथित अनुसार) अगली सुबह वह घर से निकल गया तब से उसकी कोई खबर नहीं है. यह घटना 25 मार्च 2025 को हुआ इसकी सूचना रिपोर्ट लोकेश प्रकाश अग्रवाल द्वारा थाना सरायपाली में कर दी गई है.वाहन और हीरालाल चौहान के बारे में जानकारी मो. 9926143884 देने वाले को लोकेश प्रकाश अग्रवाल द्वारा 5000 रु. का नगद दिया जावेगा. फिलहाल यह जाँच का विषय है, कही कोई बड़ी साजिश की तरफ इशारा तो नहीं कर रहा.
