रिपोर्ट – अशोक मानिकपुरी प्रधान संपादक ( खबर सारंगढ़ )

तमनार धान खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की गड़बड़ी के मामले में जांच के दौरान 80 लाख 95 हजार 960 रुपए की अनियमितता मिली है जांच के दौरान 2611 क्विंटल 60 किलो धान कम पाया गया इस आर्थिक अनियमित के मामले में सहायक समिति प्रबंधक नीलाद्री पटनायक कंप्यूटर ऑपरेटर मधुबाला पटनायक पर प्रभारी भरत लाल राठिया एवं बर्धन प्रभारी शिव शंकर भगत को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही सभी को शोकाज नोटिस जारी किया गया है इन सभी के खिलाफ फिर रजिस्टर्ड करने के लिए खाद्य विभाग द्वारा फाइल कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है इस केंद्र के अपेक्स बैंक के सुपरवाइजर को भी हटा दिया गया है.
