Thursday, April 3, 2025

राष्ट्रिय पनिका समाज विकाश परिषद की अहम् बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )

बीते रविवार को राष्ट्रिय पनिका समाज विकाश परिषद् नै दिल्ली की बैठक संपन्न हुई
जिसमे सर्व सम्मति से बनाये गए।
1 महेश दास महंत ( संरक्षक )


2 डॉ. ललित कुमार मानिकपुरी ( संरक्षक )


3 लोकनाथ महंत ( अध्यक्ष )

राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली पदाधिकारी की उपस्थिति में बरमकेला निवासी श्री धीरज दास महंत जी के पिताजी के दशकर्म कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, साथ ही सामाजिक गतिविधि की चर्चा बैठक हुआ संपन्न जिसमें समाज उत्थान के लिए, लिया गया अहम निर्णय,
जिसमें उपस्थित संस्थापक अध्यक्ष श्री लोकनाथ महंत जी, सह सस्थापक श्री महेश दास महंत जी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी जी, राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री बलिदास मानिकपुरी जी,राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तिरिथ कुमारी मानिकपुरी राष्ट्रीय संगठन सचिव माखन दास, राष्ट्रीय महासचिव,शिवा जी महंत,रूप लाल महंत सचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र दास महंत,(छ. ग.) नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्री रामदास महंत जी, नव नियुक्त रायगढ़ जिला अध्यक्ष श्री कमलेश दास महंत जी, पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष श्री घुराऊ दास महंत जी, युवा कार्यकर्ता श्री राजेश महंत जी, धीरज दास महंत शिवदास कार्य करढ़ी सदस्य, मनोहर दास नागेश दास सारंगढ़, प्रभारी, अशोक मानिकपुरी खबर सारंगढ़ मीडिया पत्रकार केआलावा उड़ीसा राज्य के प्रदेश अध्यक्ष श्री मायाधर दास,प्रदेश उपाध्यक्ष लखन दास,गोपाल दास महंत, अमीर दास महंत पूरन दास महंत,के साथ पुरा टीम की उपस्थिति में
सर्व सहमति से डॉ ललित कुमार मानिकपुरी जी को राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली, के संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया, संस्थापक अध्यक्ष श्री लोकनाथ महंत जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति प्रदान किया महेश दास जी को संरक्षक रूप में नियुक्त किया गया, धनसाय उड़ीसा राज्य संरक्षक सभी नवनियुक्त जिन्हें जिम्मेदारी मिली है उन सभी का राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली की ओर से आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और समाज आपसे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करता है कि आप सभी समाज के हित में कार्य करेंगे और आपके द्वारा लिए गए निर्णय को राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली के पदाधिकारी को मान्य होगा,
सूचना जारीकर्ता
राष्ट्रीय संगठन सचिव माखन दास पनिका

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS