Monday, December 23, 2024

सारंगढ़ में पनिका समाज की महासभा बैठक हुई संपन्न

आदिवासी वर्ग में शामिल होने पर हुई चर्चा

सारंगढ़ में पनिका समाज की महासभा बैठक हुई संपन्न बैठक में लगभग सैकड़ो की संख्या में सभी पनिका जन की उपस्थिति रही एवं सभी ने पनिका जाति को पूरे भारत में आदिवासी वर्ग में सम्मिलित करें जो अभी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग वर्गों में बंटा हुआ है
किसी राज्य में अनुसूचित जनजाति है तो किसी राज्य में पिछड़ा वर्ग है तो किसी राज्य में हरिजन में है, जिस कारण राष्ट्रीय पनिका विकास परिषद नई दिल्ली का मानना है की हमारी जाति एक है तो हमे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग वर्गों में क्यों बांटा गया है, हमारी पनिका जाति पूर्व में शुरू से ही आदिवासी में ही शामिल था इस कारण पूरे भारत में आदिवासी समाज में लिया जावे. इस मांग को लेकर पनिका समाज दिल्ली जाने की तैयारी कर चुकी है जहां माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाक़ात करेगी.

राष्ट्रीय पनिका विकास परिषद नई दिल्ली के सस्थापक अध्यक्ष लोकनाथ महंत, सह सस्थापक महेश दास महंत, राष्ट्रीय संगठन सचिव माखन दास राष्ट्रीय सचिव रुपलाल महंत, (छ. ग.)प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्री राम दास महंत, रायगढ़ जिलाध्यक्ष कमलेश दास महंत, पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष घुराऊ दास महंत,राजेश दास महंत समाजिक कार्यकर्ता,राजू दास महंत रायगढ़,

सारंगढ़ से पनिका समाज के कार्यकर्ता नागेश महंत अशोक मानिकपुरी नूतन दास बानो महंत अनिल महंत अर्जुन महंत मोहन महंत बबलू चंदू आदि कई शामिल रहे.

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS