Monday, December 23, 2024

नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे के पहल पर जगमगा उठा खेलभाटा स्टेडियम

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )

खेलसंघ अध्यक्ष गोल्डी नायक की मांग पर मैदान के चारों ओर लगे 30 स्ट्रीट लाइट बिजली पोल

गुरु घासीदास पुष्प वाटिका, बस स्टैंड, क्लब हाउस, फुलझरिया पारा में भी लगेंगे स्ट्रीट लाइट

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष की अनूठी पहल से रियासत कालीन खेल भाटा स्टेडियम प्रकाश कुंज से जगमगा उठा है। सारंगढ़ के हृदय स्थल रियासत कालीन खेल भाटा स्टेडियम जो वर्षों से अंधेरे के साए में अपनी बदहाली बयां कर रहा था उस पर खेल मैदान के चारों ओर लगभग 50 फीट से भी ऊंची 30 नग स्ट्रीट लाइट बिजली पोल नगर पालिका द्वारा लगाए गए। गौरतलब हो की सारंगढ़ खेल संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक के द्वारा निरंतर अंतर राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा mla कप एवं प्रेसिडेंट कप में मंच के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे एवं समस्त पार्षदों से खेल मैदान के चारों ओर स्ट्रीट लाइट बिजली पोल लगाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा गया था। उक्त खेल मैदान में शाम ढलते ही कॉलोनी और नगर की महिलाएं वॉक करने तथा बच्चे झूले इत्यादि में झूला झूलने तथा खेल अभ्यास करते आए हैं। अंधेरे की वजह से कभी उन्हें चोटिल होना पड़ता है तो कभी सुरक्षा की कमी का एहसास होता है। जिसे देखते हुए उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए स्पोर्ट्समैन अजय बंजारे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि ने उक्त पहल कर चारों ओर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की है जिसे लेकर खेल संगठन खिलाड़ी आसपास के वार्ड वासी और नगर वासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो आने वाले समय में गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में बस स्टैंड पेरिस में फुलझरिया पारा एवं क्लब हाउस बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में भी स्ट्रीट लाइट बिजली खंबे लगाए जाएंगे।

खेल संगठनों के साथ स्टेडियम से जुड़े प्राचार्य खेल प्रशिक्षक खिलाड़ी खेल संगठन व खेल संघ जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव, शेख कासिम, अब्बास अली, डॉक्टर तिवारी एथलेटिक संघ, राजेश नायक बॉडीबिल्डिंग संघ, कौशल जी खेल गुरु, फकीरा जी खेल गुरु, त्रिलोक मैत्री फुटबॉल क्रिकेट अकादमी, मोहम्मद खलील बैडमिंटन एसोसिएशन, विजेंद्र गुड्डू यादव कराते संघ, मनोज जायसवाल शतरंज संघ, अश्विनी चंद्र क्रिकेट अकादमी, सौरभ यादव क्रिकेट अकादमी, अशोक केजरीवाल, वॉलीबॉल सघ नरेश गुप्ता, अजय फोबिया, संतोष, भोगेंद्र मनहर, मुकेश, धनेश, शैलेंद्र, कमल यादव, राकेश जाटवर, जीतू गुप्ता, वार्ड के पार्षद कमलकांत निराला, कमला किशोर निराला, सम्मे बंजारे पूर्व पार्षद एवं खेल प्रेमियों ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका प्रशासन की प्रशंसा कर आभार जताया है।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS