Monday, December 23, 2024

कोरबा के कुसमुंडा खदान मे कार्यरत 110 मजदूरों को “जय अंबे कंपनी” ने निकाला काम से,SECL प्रबंधन पर लगे सांठगांठ के आरोप

कई परिवारों में भूखे मरने की नौबत और रोटी – रोजी की समस्या गहराई ?

रिपोर्ट – अशोक मानिकपुरी ( खबर सारंगढ़ )

एसईसीएल कुसमुंडा खदान के अधीन कार्यरत जय अंबे निजी कंपनी प्रबंधक ने खदान मे कार्यरत मजदूर 110 कर्मचारियों को बिना सूचना जानकारी व नोटिस दिए बगैर ही मनमानीपूर्वक काम से निकल दिया है | काम से निकाल देने से सैकड़ो मजदूर बेरोजगार हो गए मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ रही है , कई परिवार ऐसे भी है, जिन्हे भूखे मरने जैसे हालात हो चुके हैं|

बीते दिन जनदर्शन में अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों ने जय अंबे कंपनी प्रबंधक व साइड इंचार्ज अमरदीप मुखर्जी ने अपराधिक प्रवृत्ति व गतिविधियों में संलिप्त पार्षद अमरजीत सिंह का संरक्षण लेकर अमीन मेमन, मिथिलेश बिहारी तथा उनके अन्य साथी के साथ खदान में घुसकर दादागिरी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए हम सभी मजदूरों को डरा धमका कर जय अंबे कंपनी से भगा दिया गया है,जय अंबे कंपनी प्रबंधक ने हम सभी मजदूरों को कंपनी में काम देने से साफ मना कर दिया है |

खबर सारंगढ़ , इस गंभीर विषय पर शासन व प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की कामना करता है |

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS