Friday, January 10, 2025

सेजेस सारंगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वन महोत्सव

रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )

खबर सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जुलाई 2024/स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी माध्यम विद्यालय(सेजेस) सारंगढ़ में शनिवार को बैग-लेश डे के अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा निर्धारित वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में स्थित माँ सरस्वती की मंदिर वाले बगीचे में पौधारोपण करके की गई। पौधारोपण में विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा ” एक पेड़ माँ के नाम ” की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक राजेश देवांगन द्वारा सालूमरदा थिमक्का जिन्हें वृक्ष माता के नाम से जाना जाता है जिनकी उम्र 112 वर्ष है और वह 8000 से भी अधिक पेड़ लगा चुकी हैं जिसके कारण उन्हें 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा भी विभिन्न पेड़-पौधे के बारे में भाषण दिया गया। इस कार्यक्रम में मिडिल स्कूल के समस्त शिक्षक शामिल हुए।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

06:37