Monday, December 23, 2024

बरमकेला में मुख्यमंत्री की चुनावी आमसभा हुआ संपन्न

मुख्यमंत्री ने कर दिया ऐलान ,हर गृह लक्ष्मी को हर माह मिलेगा 1250 रु. |

माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बरमकेला आगमन पर आमसभा में
आते ही भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना ,उन्होंने पी एम मोदी
के 1000 वाले योजना को इसकी कोई गारंटी नहीं बोला ,
उन्होंने कहा जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम वैसे ही गृह लक्ष्मी योजना के तहत
1250 रु. हर माह गृहलक्ष्मियों के खाते में ट्रांसफर करना चालू करेंगे |
भूपेश बघेल ने कहा – हमने जितने भी जनता को वायदे किये थे उन सभी को
हमने एक एक करके पूरा कर दिया है, और अभी जो भी हम कह रहे है उसको
भी हम पूरा जरूर करेंगे |
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे लोगो को पार्टी द्वारा ऐसे कई
योजना लागु होते है जो पुरे नहीं किये जाते है ,
अब जनता को जागरूक होने की जरुरत है , किसी के बहकावे में न आकर जो आपके क्षेत्र के विकाश
करे उसी को चुने |
खबर सारंगढ़ |
आपका मत आपका अधिकार , होने न दे इसको बेकार |

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS