नीडी एन जी ओ की 100 वृद्धजनों को कम्बल बाँटने का लक्ष्य निरंतर चल रहा है
नीडी एन जी ओ की 100 वृद्धजनों को कम्बल बाँटने का लक्ष्य निरंतर चल रहा है
पूरी खबर सारंगढ़ रायगढ़ रोड में स्थित सारंगढ़ से करीब सात किलोमीटर दुरी पर
बसे हरदी गांव का है , जहाँ नीडी एन जी ओ के अध्यक्ष श्री जगपाल थवर ने बहुत ही
सराहनीय कार्य करते हुए ,100 वृद्धजनों को कम्बल बाँटने का लक्ष्य अपने ऊपर
लिया है , जिन व्यक्तियों को आम जिंदगी में कुछ छोटी मोटी सामानों का अभाव बना रहता है ,
जिनमे वृद्धजनों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ,उनको इस तरह से ही
किसी सहारे या जो जरूरतमंद लोगों की समस्यायों को समझ सके समाज के
लोगों में उम्मीद की नई किरण की तरह है |एन जी ओ के अध्यक्ष जगपाल थवर ने बताया की वे पिछले करीब पांच सात साल के करीब होगया है जो इस तरह से कार्य करते आ रहे हैं ,पहले वे राउरकेला ओडिसा में रहते थे वही से
उन्होंने नीडी एन जी ओ की स्थापना की थी |उन्होंने बताया की वृद्धजनों की सेवा करने में उन्हें आनंद की अनुभूति होती है ,
तथा लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता है |