Monday, December 23, 2024

छत्तीसगढ़ की टीम नहीं जीत सकी एक भी मैच, चंडीगढ़ ने 17 रनों से हराया

चंडीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ब्लू की टीम को 20.0 ओवर में 101 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में खेलने उतरी छत्तीसगढ़ ब्लू की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन ही बना सकी।

रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर वुमेंस छत्तीसगढ़ टी-20 कप में मेजबान टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। एक भी मैच नहीं जीते हैं। छत्तीसगढ़ ब्लू टीम को चंडीगढ़ ने 17 रनों से हराया। शनिवार को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ ब्लू विरुद्ध चंडीगढ़ की टीम के मध्य खेला गया। इसमें चंडीगढ़ की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

चंडीगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। इसमें चंडीगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करते काशवी 45 रन, 42 गेंद, तीन चौका, दो छक्का, प्रियंका 12 रन, 14 गेंद, एक चौका, शिवी पांडेय (नाबाद) आठ रन बनाए। छत्तीसगढ़ ब्लू टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कृति गुप्ता ने 4.0 ओवर, 32 रन देकर तीन विकेट, दुर्गेश नंदनी साहू 4.0 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट, प्रियंका मलिक 3.0 ओवर, 11 रन देकर एक विकेट लिए।

चंडीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ब्लू की टीम को 20.0 ओवर में 101 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में खेलने उतरी छत्तीसगढ़ ब्लू की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन ही बना सकी। मैच 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ ब्लू की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए कृति गुप्ता (नाबाद) 26 रन, कुमुद साहू 20 रन, इशा भारती देवांगन (नाबाद) 18 रन बनाए।

गोवा ने ओडिशा को 31 रन से हराया

– दिन का दूसरा मैच गोवा विरुद्ध ओडिशा के बीच खेला गया। गोवा की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 107 रन बनाए। गोवा से शिखा पांडे (नाबाद) 59 रन, 49 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से बनाए। विनावी ने 16 रन, पूर्वजा ने 14 रन बनाए।

ओडिशा टीम की तरफ से रामेश्वरी नायक ने चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए। दिव्या दर्शनी ने चार विकेट में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी ओडिशा की टीम 17.5 ओवर में 76 रन ही बना सकी। 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। गोवा टीम की तरफ से तनाया ने चार विकेट, शिखा पांडेय और तारूनुम ने दो-दो विकेट लिए।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS