Monday, December 23, 2024

सारंगढ़ से रायगढ़ मुख्य मार्ग हुआ बुरी तरह से जर्जर

नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में सारंगढ़ से रायगढ़ मुख्य मार्ग में इन दिनों अनगिनत तालाब जैसे दृश्य दिखाई दे रहे हैं, वैसे यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि पिछले कई सालों से नया रोड नहीं बना है , जिस प्रकार फटे पुराने कपड़े को रफू कर (कापा)
लगाकर काम चलाया करते थे, ठीक उसी प्रकार सारंगढ़ से रायगढ़ मुख्य मार्ग को रफू किया जा रहा है , जो बरसात आते ही कीचड़ से भर जाते हैं और गढ्ढे बड़े पैमाने पर नजर आते है ।

सारंगढ़ पी डब्लू डी के कर्मचारी को भी नहीं पता की यह सड़क कब तक बनेगा या फिर नहीं बनेगा। मुख्य मार्ग पर लगे है कई सारे विद्यालय जिनपर सभी बच्चे अपने जान को जोखिम पर डालकर पहुंचते हैं विद्यालय, उन गड्ढों की वजह से आए दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं स्कूली बच्चों समेत आम नागरिकों को भी है जान का खतरा ।

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS