बिलाईगढ़ के विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग.शासन
चंद्रदेव राय ने खोला सारंगढ़ में विधायक कार्यालय।
बिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय ने सारंगढ़ में जिला विधायक कार्यालय का शुभारंभ
कर दिया है , जिससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े
और आम जनता भी वहाँ जाकर अपनी समस्यायों को व्यक्त कर सकता है जिससे उनके समस्यायों का
निराकरण कार्यकरतााओँ एवं विधायक तथा विधायक प्रतिनिधि द्वारा जल्द से जल्द किया जा सके।
विधायक चंद्रदेव राय ने क्या कहा ?
विधायक चंद्रदेव राय ने कहा – मुझे ख़ुशी है इस बात की , कि हमने यह कार्यालय आज सारंगढ़ में
खोला है , यह कार्यालय मेरे अकेले के लिए नहीं है बल्कि हमारे जितने भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तागड
है उन सब के लिए है , उन सभी आम नागरिकों के लिए है जिन्हे कुछ न कुछ समस्याएं होती हैं
और वे इधर से उधर भटकते रहते हैं , अब इस कार्यालय के खुल जाने से आमजन का भरोषा और भी
मजबूत होगा जिससे , सामजिक समस्यायों को समझने में आसानी होगी और उनके समस्यायों का निवारण
जल्द से जल्द किया जा सकेगा।
इस कार्यक्रम में , कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ,सूरज तिवारी ,गोल्डी नायक ,पुरुषोत्तम साहू,घनध्याम मनहर ,विनोद भारद्वाज हेमंत चंद्रा , युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललित साहू सहित कई दिग्गज नेता और महिला कार्यकर्ता भी रहे शामिल।