रिपोर्ट अशोक मानिकपुरी (खबर सारंगढ़ )
जिला कोरबा थाना कुसमुंडा के थाना प्रभारी श्री रूपक शर्मा जी से औपचारिक मुलाक़ात करते हुए (भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के पदाधिकारी जिला अतरिक्त सचिव डेविड कुजूर, लोक शिकायत पदाधिकारी विनोद यादव, जिला विधि सचिव दूजे राम बिंझवार नें की! छेत्रो की गतिविधि की जानकारी लिया गया और थाना प्रभारी जी को बताया गया की! भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद किन किन मुद्दे पर कार्य करती है! 1.भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद पिछले 12 वर्षो से भारत के विभिन्न राज्यों अथवा जिलों में लगातार कार्य कर रही है! और अब तक 50 हजार से भी अधिक लोगो की शिकायतो पर कार्यवाही कर उनको समुचित न्याय दिलाया है! जैसे मुद्दा 1. मानवाधिकार, 2. महिला उत्पीड़न, 3. दहेज़ प्रताड़ना 4.सामाजिक सोसन 5.श्रमिक सोसन 6.बाल शर्म 7. बाल विवाह 8. गैर कानूनी कार्य 9.अपराध भस्टाचार 10. पुलिस की मनमानी इत्यादि के बारे से अवगत कराया गया! जिसमे थाना प्रभारी जी नें भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद को भरपूरी सहयोग देने की बाते कही .
